म्यूच्यूअल फंड एक ऐसा फंड होता है जो किसी भी वित्तीय संस्थान द्वारा नियंत्रित किया जाता है जिसे AMC कहा जाता है.

AMC का मतलब होता है - Asset Management Company.

AMC के पास अपना MD और कुछ प्रोफेशनल्स की टीम होती है जो आपके पैसों को निवेश करते हैं

म्यूचुअल फंड में किसी भी राशि को निवेश करने के प्रमुख फैक्टर रिटर्न, रिस्क और समय है

यदि आप कम रिस्क में ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो म्यूच्यूअल फंड आपके लिए एक अच्छा प्लेटफार्म है.

अधिकतम म्यूच्यूअल फंड की औसतन रिटर्न 7 से लेकर 15% तक के बीच होती है जो कि काफी शानदार मानी जाती है.

म्यूचुअल फंड में आप शेयर बाजार के बिना किसी जानकारी के भी अच्छा खासा रिटर्न कमा सकते हैं

म्यूचुअल फंड में निवेश से पहले इसके सभी दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ लें