ग्रो एप्प जो कि एक आनलाईन स्टॉक ब्रोकर एप्प है, यह अपने यूजर्स को यह सुविधा उपलब्ध करा रहा है, जिससे कि वह फ्री में अपना डिमैट अकाउंट खोल सकते हैं. डिमैट अकाउंट से आप किसी भी कंपनी के शेयर्स की खरीद बिक्री कर सकते हैं.
ग्रो एप्प में अकाउंट ओपनिंग के साथ साथ किसी भी तरह का कोई maintenance charge नहीं देना पड़ता है. यह फीचर इस एप्प को और खास बनाती है.
ग्रो एप्प के साथ अब आप स्टॉक के साथ-साथ future & options और साथ में commodity में भी ट्रेडिंग कर सकते हैं. इसमें आपको अन्य ब्रोकर के मुकाबले कम ब्रोकरेज फीस देना होता है.
और साथ ही इस एप्प के साथ डिमैट अकाउंट खोलने पर आपको sign up bonus के तौर पर ₹100 मिलते हैं. इसका इस्तेमाल आप शेयर खरीदने के लिए या फिर सीधे बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं.
तो अभी डाउनलोड किजिए इस खास ग्रो एप्प और साथ में पाइए ₹100 का ज्वाइनिंग बोनस और शुरु कीजिए अपनी निवेश यात्रा.