भारत सरकार ने gold पर इम्पोर्ट ड्यूटी को 7.5% से बढ़ाकर 12.5% कर दिया है.

पिछले साल ही वित मंत्री ने कस्टम ड्यूटी को 12.5% से घटाकर 7.5% किया था.

भारत में gold की अधिकतर डिमांड को इम्पोर्ट के द्वारा ही पूरा किया जाता है.

इम्पोर्ट ड्यूटी में इस बढ़ोतरी का मुख्य कारण है डालर के मुकाबले रुपये की गिरावट.

इस बढ़ोतरी से पेट्रोल टैक्स से घटते आय को मैनेज किया जाएगा, और साथ ही gold की इम्पोर्ट को कम किया जाएगा.

May के महीने में लगभग 107 टन गोल्ड इम्पोर्ट वहीं जून में भी इसकी मात्रा अच्छी खासी रही है.

इतनी मात्रा में गोल्ड इम्पोर्ट से हमारा currency depriciation तेजी से बढ़ रहा है.

गोल्ड/कोमोडिटी/स्टोक/लोन/फाइनेंस के बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे क्लिक