यदि आप कम रिस्क में ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो गोल्ड में निवेश एक सुरक्षित विकल्प है.

इसमें आप गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड में निवेश कर पोर्टफोलियो को diversify कर सकते हैं.

5% की इम्पोर्ट ड्यूटी में बढ़ोतरी के बाद गोल्ड 3%ऊपर चढ़ चुका है.

गोल्ड ETFs ने पिछले एक साल में 7% का रिटर्न दिया है, लार्ज कैप फंड के 1.9% के मुकाबले.

गोल्ड में अधिकतर रिटर्न डालर के मुकाबले रु. में गिरावट के कारण और इम्पोर्ट ड्यूटी में बढ़ोतरी के कारण हुआ है.

एक्सपर्ट का मानना है कि ऐसे समय में निवेशकों के लिए गोल्ड एक अच्छा विकल्प है.

Fill in some text

Gold ETFs अन्य फंड के मुकाबले ज्यादा लोकप्रिय है, क्योंकि यहां आपको transparency, liquidity और zero storage charge का लाभ मिलता है.

गोल्ड लोन/गोल्ड के बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें.