सिबिल स्कोर एक ऐसा  होता है जो यह बताता है कि हमने किसी भी लोन या फाइनेंस के किस्तों को इमानदारी पूर्वक समय पर भरा है या नहीं

सिबिल स्कोर यदि 300 से 550 के बीच हो तो यह सबसे खराब सिबिल स्कोर माना जाता है.

CS यदि 550-650 के बीच हो तो यह एक औसतन सिबिल स्कोर माना जाता है.

वही सिबिल स्कोर 650 से 750 के बीच में हो तो यह एक अच्छा सिबिल स्कोर को माना जाता है

यदि हमें भविष्य में किसी भी प्रकार के लोन लेने की आवश्यकता हो तो ऐसे में सिविल स्कोर हमारे लिए काफी अहम हो जाता है

अब आप अपने मोबाइल से भी अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं इसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर से पैसा बाजार ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं.

समय के साथ-साथ आप अपने सिविल स्कोर कभी सुधार सकते हैं इसके लिए आप अपने लोन के किस्तों को सही समय पर चुकाएं.

सिबिल स्कोर के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप नीचे क्लिक करें.