Blockchain एक डेटाबेस होता है, जो कम्प्यूटर नेटवर्क्स के साथ जुड़ा होता है.

Blockchain को इसके अनोखे रोल cryptocurrency system के लिए जाना जाता है.

Blockchain में विभिन्न प्रकार के डेटा को स्टोर किया जा सकता है.

Blockchain मुख्यत decentralized होता है यानि कोई भी एक व्यक्ति या कंपनी इसको नियंत्रित नहीं कर सकती

Blockchain पर आधारित bitcoin इसका मुख्य उदाहरण है, जहां हर ट्रांजैक्शन का डेटा स्टोर होता है, और यह transparent होता है.

डेटाबेस के रुप में blockchain किसी information को डिजिटल फार्मेट में स्टोर करता है.

Decentralized blockchain मुख्यत immutable होता है, यानि एक बार जो डेटा स्टोर हो जाता है, उसे बदला नहीं जा सकता है.

फाइनेंस/क्रिप्टो  जुड़ी अन्य जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें.