अभी दुनिया भर के क्रिप्टो बाजार में मंदी का माहौल है, क्रिप्टो अभी 4.5 साल पहले वाले भाव पर ट्रेड कर रहा है.

Bitcoin ने 2017 में 20,089$ का हाई लगाया था, फिर 2021 में 69000$ हाई लगाने के बाद इस महीने 19,848$ का लो लगा चुका है.

अगर आपने 2017 दिसंबर में bitcoin जिस भाव पर खरीदा होता, उसकी मौजूदा भाव भी उतनी ही होती.

Bitcoin की भाव 2021 तक लगातार तेज रही लेकिन इस वर्ष इसकी कहानी बिल्कुल पलटी हुई है.

वहीं बात करे गोल्ड की तो इसकी मौजूदा भाव 52500 रु./10gm वहीं 2017 में 30000रु./10gm थी.

यदि बात करें प्रतिशत की तो दिसंबर 2017 से गोल्ड ने 75% का रिटर्न दिया है. 

हालांकि आगे का कोई नहीं जानता कि क्या होगा लेकिन इस रेस में गोल्ड ने विजेता के रुप में बाजी मारी है.

गोल्ड से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें.