RRC ECR Railway apprentice recruitment 2021
दोस्तों रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने ईस्ट सेंट्रल रेलवे के लिए अलग-अलग ट्रेड स्तर पर अप्रेंटिस रिक्रूटमेंट का वैकेंसी निकाला है. रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने यह वैकेंसी अलग-अलग सबडिवीजन जैसे कि दानापुर, धनबाद, प्लांट डिपो, सोनपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, और समस्तीपुर केे लिए निकाला है.
यदि आप भी रेलवे की तैयारी कर रहे हैं तो यह वैकेंसी आपके लिए एक अच्छा मौका साबित हो सकती है.
इस वैकेंसी के बारे में हम सभी चीजें आगे विस्तार में इस लेख में जानेंगे जैसे कि rrc ecr railway apprentice recruitment 2021 exam patter, important dates, form fees, exam syllabus, notification download pdf, salary, इत्यादि.
नोट:- यह वैकेंसी ईस्ट सेंट्रल रेलवे द्वारा जारी की गई है अतः इसके लिए अप्लाई करने से पहले आप rrc ecr apprentice recruitment 2021 notification, जरूर पढ़ ले. इस वैकेंसी से जुड़े किसी भी उलटफेर केे लिए यह वेबसाइट जिम्मेवार नहीं होगी.
चलिए इस पोस्ट को शुरू करते हैं…
RRC ECR railway recruitment 2021
ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने यह वैकेंसी आईटीआई के अलग-अलग ट्रेड स्तर पर कुल 2206 पदों पर वैकेंसी घोषित किया है. इस वैकेंसी रेलवे की तैयारी कर रहे हैं और साथ हैं आईटीआई पास उम्मीदवारों के लिए एक अच्छा मौका है. यह वैकेंसी आईटीआई के अलग-अलग ट्रेड जैसा कि ब्लैकस्मिथ, कारपेंटर, पेंटर, फिटर और वेल्डर इन सभी के लिए यह वैकेंसी घोषित की गई है.
RRC ECR railway recruitment 2021 notification.
इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने से पहले आपको इससे जुड़े सभी जानकारी अवश्य ले लेनी चाहिए. यह सभी जानकारी आपको rrc ecr railway recruitment 2021 notification मैं मिल जाएगी.
आप इस नोटिफिकेशन को ईस्ट सेंट्रल रेलवे की ऑफिशल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं या फिर इस लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं.
RRC ECR railway recruitment 2021 apply online.
ईस्ट सेंट्रल रेलवे द्वारा निकाली गई यह वैकेंसी के लिए आप ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं.
इस वैकेंसी के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप ईस्ट सेंट्रल रेलवे का ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
ईस्ट सेंट्रल रेलवे की ऑफिशल वेबसाइट के लिंक नीचे दी गई है.
RRC ECR railway recruitment 2021 form fees.
इस वैकेंसी के लिए फॉर्म फीस अलग-अलग वर्गों के लिए अलग-अलग है जैसे कि General/OBC/EWS वर्गों के लिए फॉर्म फीस ₹100 रखी गई है वही SC/ST/PH वर्गों के लिए फॉर्म फीस ₹0 है और सााथ हैं सभी वर्गों के महिला उम्मीदवारों के लिए फॉर्म फीस ₹0 है.
आप फॉर्म फीस को डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, या फिर नेट बैंकिंग के द्वारा भर सकते हैं.
RRC ECR railway recruitment 2021 important dates.
ईस्ट सेंट्रल रेलवे द्वारा जारी की गई इस वैकेंसी से जुड़े कुछ खास तिथियां इस प्रकार है:-
1. नोटिफिकेशन की तारीख:- 6 अक्टूबर 2021
2. ऑनलाइन अप्लाई करने की अंतिम तिथि:- 5 नवंबर 2021, (5 PM)
3. परीक्षा फीस जमा करने की अंतिम तिथि:- 5 नवंबर 2021.
RRC ECR railway recruitment 2021 age criteria:-
इस वैकेंसी से जुड़े आयु सीमा की महत्वपूर्ण जानकारी कुछ इस प्रकर है:-
1. न्यूनतम आयु सीमा:- 15 वर्ष
2. अधिकतम आयु सीमा:- 24 वर्ष
यह आयु सीमा 1 जनवरी 2021 से गिनी जाएगी और खास वर्गों के लिए railway ecr apprentice rules के अनुसार आयु सीमा में भी छोड़ दी जाएगी.
RRC ECR railway recruitment 2021 syllabus & exam pattern:-
ईस्ट सेंट्रल रेलवे द्वारा निकाली गई इस वैकेंसी के परीक्षा में कुल चार विषयों से सवाल पूछे जाएंगे.
इनमें से न्यूमेरिकल एबिलिटी ( गणित), लॉजिकल एबिलिटी ( रिजनिंग), अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान से प्रश्न पूछे जाएंगे.
इस परीक्षा के लिए कुल दो घंटों का समय दिया जाएगा.
RRC ECR railway recruitment 2021 education qualification:-
कोई भी आवेदक जिसने दसवीं/ हाई स्कूल कम से कम 50% अंक के साथ उत्तीर्ण किया हो और जिसके पास ITI/NCVT सर्टिफिकेट हो वे इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने के लिए योग्य है.
अंतिम शब्द:-
इस पोस्ट में हमने भारतीय ईस्ट सेंट्रल रेलवे द्वारा निकाली गई अप्रेंटिस रिक्रूटमेंट के बारे में विस्तार में बात किया है. यदि आप भी रेलवे की तैयारी कर रहे हैं वैकेंसी आपके लिए एक अच्छा मौका है. इस वैकेंसी के लिए पूछे गए योग्यता के अनुसार आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
यहां हमने इस वैकेंसी से जुड़े सभी जानकारी जैसे कि RRC ECR railway recruitment 2021 notification, apply online, form fees, important dates, age criteria, syllabus and exam pattern, education qualification, सभी चीज के बारे में विस्तार में बात की है.
यदि आप आगे भी ऐसे ही जानकारी पर ब्लॉग पोस्ट करना चाहते हैं तो आप हमारे ब्लॉग के साथ जुड़े हैं.